-
फेसबुक फ्रेंड्स ने की धोखाधडी
-
नागपुर के गिट्टी खदान पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
नागपुर प्रतिनिधि/दि.१७ – अमेरिका में रहने की बात बताकर एक युवक ने सेना से सेवानिवृत्त हुई मुख्य परिचारिको को ४१ लाख ७० हजार रुपए का चुना लगाया. महिला के पति ने दी शिकायत के आधार पर नागपुर के गिट्टी खदान पुलिस ने धोखेबाज युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस महिला का पति भी सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन है. दोनों गिट्टी खदान परिसर में रहते है. कुछ दिन पहले एक युवक ने महिला को फेसबुक पर फे्रन्ड रिक्वेस्ट भेजी महिला ने उसे स्वीकार कर ली. उसके बाद वह महिला के साथ चैटिंग करने लगा. अमेरिका की एक बडी कंपनी में वह अधिकारी होने की बात बताई. उसने महिला का विश्वास जीत लिया. अमेरिका से महंगा गिफ्ट भेजने का कहकर उसने १५ जुलाई को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिफ्ट पहुंचाया है मगर व कस्टम अधिकारी के कब्जे में है. गिफ्ट छुडाने के लिए रुपए जमा करना होगा, ऐसा महिला को बताया. उसके बाद महिला ने रुपए जमा किये. महिला के पास लाखों रुपये होने की बात उसे समझ में आयी तब उसने महिला को हवाला के मामले में फंसाने की धमकी दी, जिससे महिला घबरा गई. अपराध दर्ज कराने का डर बताकर उस युवक ने महिला को वक्त-वक्त पर विजया बैंक, ईको बैंक, कैनरा बैंक, एसडीएफसी बैंक के खातों में कुल ४१ लाख ७० हजार रुपए जमा करने लगाए. इसकी महिला के पति को जानकारी मिली तब पति ने पत्नी से पूछा. इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
ठगबाज नागालैंड का?
ठगबाज युवक अमेरिका का नहीं बल्कि नागालैंड का होने की जानकारी मिली है. युवक ने तीन मोबाइल क्रमांक के माध्यम से महिला के साथ वॉटस्एप पर चैटिंग की. पुलिस ने आरोपी की जानकारी निकालना शुरु की है. उस आरोपी व्दारा ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधडी की होगी ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है.