विदर्भ

किसानों के आंदोलन का बदला खाद के दर बढाकर लिया

कृषि उपज मंडी समिति के संचालक का आरोप

  • दर वृध्दि वापस लो, अन्यथा आंदोलन

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१७कोरोना के संकट से सभी लोग परेशा हुए है, ऐसे में केंद्र ने किसानों के आंदोलन का बदला लेने के लिए खाद के भाव डेढ गुना बढाए है, इस तरह का आरोप कांग्रेस के नेता व कृषि उपज मंडी समिति के संचालक हुकुमचंद आमधरे ने किया है. इस दरवृध्दि का झटका बलिराजा को लगेगा, इस कारण यह वृध्दि तत्काल वापस नहीं ली तो आंदोलन किया जाएगा, इस तरह की चेतावनी उन्होंने दी है.
हुकुमचंद आमधरे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषिमंत्री दादा भुसे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व अन्य संबंधितों को निवेदन भेजकर दरवृध्दि कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. कोरोना के चलते सभी ठप्प रहते समय देश की अर्थव्यवस्था को बलिराजा ने बल दिया है. खाद्यान्न, हरि सब्जी में कई पर भी कमी नहीं पडने दी. उसी में बलिराजा की जान पर केंद्र के राज्यकर्ता उठ खडे हुए है. केंद्र के कृषि कानून के बाद किसानों ने दिल्ली में आंदोलन खडा किया. उन्हें न्याय देने की बजाय आंदोलन का बदला खाद की दरवृध्दि कर लिया,एक ओर पहले ही महामारी का संकट रहते समय खाद के भाव दुगुने हो जानेे से किसानों को खेती करना मुश्किल हो जाएगा. सरकार ने कर्मचारी व अनेकों को कोविड योध्दा घोषित किया, बीमा कवच दिया, किंतु किसानों को कोई भी सुरक्षा नहीं दी. बाजार भाव की कोई भी गारंटी नहीं दी. जिससे मिलेगा उस भाव में खेतीमाल बेचने की नौबत किसानों पर आन पडी है, इस तरह की आलोचना आमधरे ने की.

Related Articles

Back to top button