
नागपुर/दि.8 – नागपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. बुधवार को 5338 नये मरीज मिले है जिसमें सबसे अधिक 66 मरीज मृत्यु को प्राप्त हुए है. एक्टीव मरीजों की संख्या 42,933 हो गई है.
इसके साथ साथ अकोला जिले में 10 लोगों की मृत्यु हो गई. वहां पर 263 पॉजिटीव पाये गये. विगत वर्ष में पहले चरण में ग्रीन झोन वाले भंडारा जिले में कोरोना ने फिर अपने पांव पसारे है. बुधवार को 9 मरीजों की मृत्यु हुई है. उसके साथ साथ यवतमाल में 8 लोगों की मृत्यु हुई है. बुलढाणा जिले में 626 मरीज पॉजिटीव है दोनों की मृत्यु हुई है. वाशिम जिले में 269 मरीज पॉजिटीव मिले है.
जिला मरीज मृत्यु
नागपुर 5338 66
गडचिरोली 185 04
चंद्रपुर 637 05
भंडारा 1177 09
गोंदिया 571 06
वर्धा 465 01
अमरावती 344 04
यवतमाल 350 08
बुलढाणा 626 02
अकोला 263 10
वाशिम 269 00