विदर्भ

सडक दुर्घटना रानवाडी के युवक गंभीर घायल

शराब के नशे में धूत होकर चला रहे थे मोटरसाइकिल

  • नैशनल हाईवे गुरुकुंझ मोझरी की दुर्घटना

तिवसा/दि. १२ – शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है. इसके बाद भी लोग शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाते है. ऐसी एक घटना नैशनल हाईवे गुरुकुंझ मोझरी में घटी. आष्टी के रानवाडी निवासी दो युवक नशे में धूत होकर मोटरसाइकिल चला रहे थे. इस दौरान हुई सडक दुर्घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए.
बंडू जाधव (३५) व राजेश राठोड (३६, दोनों रानवाडी, आष्टी) यह सडक दुर्घटना में घायल होने वाले दोनों युवकों का नाम है. जानकारी के अनुसार बंडू और राजेश मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच ३२/एएल-४५२९ पर सवार होेकर जा रहे थे. इस समय दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी. इस दौरान गुरुकुंझ मोझरी से एक दम्पति मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे. उस वक्त नशे में धूत यवुकों ने दम्पति की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और खूद ही सडक पर बुरी तरह से जा गिरे इस सडक दुर्घटना में दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी. वहां उपस्थित कुछ लोगों ने हाथठेले पर डालकर दोनों को गुरुदेव अस्पताल भर्ती किया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को अमरावती जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button