विदर्भ

‘चाकलेट डे’ मनाकर लौटते समय सडक हादसा

युवक-युवती की मौत, एक लडका गंभीर घायल

शिंदेवाही से मूल मार्ग के सरडपार के पास की दुर्घटना
अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को उडाया
चंद्रपुर/ दि. 10- शिंदेवाही से मूल मार्ग के सरडपार स्थित पुल के पास एक मोटर साइकिल को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण सडक दुर्घटना में मोटर साइकिल पर सवार एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई. जबकि मोटर साइकिल पर बैठा तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह दुर्घटना कल गुरूवार की रात 9 बजे घटी. दोनों की लाश व घायल को शिंदेवाही के अस्पताल ले जाया गया. घर झूठ बोलकर चाकलेट डे मनाने के लिए तीनों शिंदेवाही गए थे. वहां से लौटते वक्त सडक दुर्घटना होने की चर्चा गांव में है.
सेजल अनिल कुंभारे (19, राजोली त. मूल) व सुमित राजू अलोने (23, डोंगरगांव त. शिंदेवाही) यह दोनों सडक दुर्घटना में मरनेवाले युवक-युवती के नाम है और अक्षय यादव लेनगुरे (23) यह गंभीर रूप से घायल युवक का नाम है. फिलहाल वेलेंटाईन डे सप्ताह शुरू है. गुरूवार को चाकलेट डे था. इस अवसर पर वे तीनों घर पर झूठ बोलकर दोपहर 4 बजे घर से निकले. सेजल मूलगांव में नर्सरी की पढाई कर रही है. उसने मूल जाने का कहकर निकली और सुमित और अक्षय ने उन्हें चंद्रपुर जाना है ऐसा कहकर निकले थे. ऐसी गांव में चर्चा है. मगर तीनों शिंदेवाही में चाकलेट डे मनाने के लिए गए थे. चाकलेट डे मनाकर रात 8.30 बजे तीनों शिंदेवाही से मोटर साइकिल द्बारा अपने अपने गांव की ओर वापस लौट रहे थे. केवल 6 किमी दूरी पर सरडपार के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में सेजल और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल और मृतको को राहगीरों ने तत्काल शिंदेवाही ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button