विदर्भ

मोर्शी डिपो में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जीवनारक्षा अभियान

२५ जनवरी तक की जाएगी जागरूकता

मोर्शी /दि. २३ यहां के मोर्शी डिपो में सुरक्षित अभियान कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागीय कार्यालय के कामगार अधिकारी विजय गोले ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में परिवहन पर्यवेक्षक दिनेश ध्ाुमाले, राज्य परिवहन कामगार कल्याण मंडल की संचालक विद्या भैसारे, कुरवाड आदि उपस्थित थे. मोर्शी डिपो के व्यवस्थापक नीलेश मोकलकर ने सभी का स्वागत किया. इसके पश्चात सुरक्षितता अभियान, सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान का उपस्थित मान्यवरों के हाथों उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम दौरान दिनेश ध्ाुमाले ने यातायात नियमों को पालन कर वाहन चलाने संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. नीलेश मोकलकर ने सड़क सुरक्षा जीवनरक्षा यह अभियान २५ जनवरी तक चलाया जाएगा, ऐसा बताया. विद्या भैसारे व कुरवाडे ने भी चालकों को मार्गदर्शन किया. विजय गोले ने चालक-वाहक व तकनीशियन को महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन विलास बोपले तथा आभार प्रदर्शन अमोल ठाकरे ने किया. कार्यक्रम में समीर शेलके, नीलेश निवल, सुधीर मेश्राम, माधव केंद्र, रामेश्वर वरठी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button