विदर्भ

जिला मध्यवर्ती बैंक की चिखली शाखा में डकैती

डकैतों ने 6.60 लाख की राशि उडाई थी, डकैतों ने गैस कटर का उपयोग कर तिजोरी फोडी

रिसोड- दि.18 – रिसोड तहसील अंतर्गत चिखली स्थित अकोला-वाशिम जिला मध्यवर्ती बैंक शाखा में अज्ञात डकैतों ने डाका डालते हुए तकरीबन 6 लाख 60 हजार 308 रुपये की नगद राशि उडा ले जाने की घटना रविवार, 16 जनवरी की सुबह उजागर हुई है. डकैतों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर बैंक का लॉकर तोडकर नगद राशि उडा ले गए.
हाल की घडी मेेंं रिसोड तहसील में चोरी, डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है. किनखेडा निवासी गजानन अवचार के गोदाम से 12 लाख मूल्य की सोयाबीन उडा ले जाने की घटना ताजी रहते समय ही कुछ ही दूरी पर रहने वाली चिखली स्थित दि.अकोला-वाशिम जिला मध्यवर्ती बैंक की शाखा में डकैतों ने डाका डाला. शाखाधिकारी भगवान आबासाहेब देशमुख ने रिसोड पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार, वे शनिवार को दैनंदिन कामकाज निपटाकर शाम 6 बजे के दरमियान बैंक के सभी व्यवहार की नगद राशि लॉकअप में रखकर बेैंक बंद कर रिसोड स्थित अपने निवासस्थान लौटा गये. दूसरे दिन सुबह बैंक के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने फोनपर देशमुख को बैंक का शटर टूटने की जानकारी दी. डकैतों ने बैंक का शटर तोडकर बैंक में प्रेवश किया और गैस कटर का इस्तेमाल कर लॉकर फोडा. इस घटना की जानकारी मिलते ही रिसोड पुलिस का दल घटनास्थल पर दाखिल हुआ व घटनास्थल का पंचनामा कर डकैतों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर डकैतों की तहकीकात करने के लिए वाशिम के श्वान पथक व फिंगरप्रिंट एक्सपट को बुलाया गया.

Related Articles

Back to top button