विदर्भ

रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर को हुए 15 अवॉर्ड प्राप्त

बेस्ट बेस्ट आउट स्टैंडिंग प्रेसीडेंट अवॉर्ड से अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सम्मानित

अचलपुर/दि.7 – बिते शनिवार को नागपुर के होटल सेंटर प्वाइंट में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर को वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए डिस्ट्रिक्ट 303 की ओर से 15 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को बेस्ट आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर ने वर्ष 2020-21 के दौरान अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सेक्रेटरी दीपक अग्रवाल, प्रोजेक्ट सेके्रटरी मनीषा खंडेलवाल व उनकी टीम ने कोरोना काल में अति महत्वपूर्ण और जरुरत के समय लोगों की बहुत सेवा की. जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, मेडिकल सेवाएं, टीकाकरण जनजागृति का समावेश रहा. स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक कार्य किये. जिसकी लोगों को बहुत जरुरत थी. पर्यावरण के लिए वर्ष भर ध्यान दिया गया. क्लब में फेलोशिप बढाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया.
महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए नए महिला रोटरी सदस्यों की नियुक्ती की गई. इन सदस्यों की प्रशंसा करते हुए डिस्ट्रिक्ट 303 के गवर्नर शब्बीर शाकिर व उनकी एडवाइजर टीम करंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संग्राम सिंह भोखले, किशोर केडिया, महेश मोकलकर, राजीव शर्मा, विश्वास सर, प्रफुल्ल सर, इनकमिंग डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आशा वेणुगोपाल मैडम खुराना सर ने बिते शनिवार को नागपुर के होटल सेंटर प्वाइंट में अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया. जिनमें क्लब के अध्यक्ष पंकज सुरेश कुमार अग्रवाल, पूजा पंकज अग्रवाल शामिल हुए. पंकज अग्रवाल को वर्ष 2020-21 बेस्ट अध्यक्ष अवॉर्ड प्राप्त हुए. जिनमें बेस्ट आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड, आरसीसी एक्टिविटी अवॉर्ड, हार्ट सर्जरी कैप अवॉर्ड, पोलियो प्लस कैप अवॉर्ड, कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड, मेंबरशिप डेवलपमेंट अवॉर्ड, इंटरनेशनल सर्विस अवॉर्ड, ग्राहक जनजागृति अवॉर्ड, बेस्ट लेडी रोटेरियन अवॉर्ड प्राप्त हुआ. क्लब की सफलता पर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, प्रोजेक्ट सचिव मनीष खंडेलवाल व समस्त टीम ने अपने सार्थियों व क्लब मेंबर का आभार माना.

Related Articles

Back to top button