विदर्भ

बाघिन के लिए व्याकुल शावक की मौत

चंद्रपुर प्रतिनिधि/दि.३०– चिमूर तहसील के ग्राम खड़संगी के समीप जोगमोगा जंगल में २७ अक्तूबर को बाघिन से बिछड़े तीन शावक वनकर्मियों को मिले थे. इनमें से एक शावक की गुरूवार को मौत हो गई. एनटीसीए के निर्देशानुसार उसका शव विच्छेदन कर दाहसंस्कार कर दिया गया.
जबकि अन्य दो शावक का इलाज चंद्रपुर में चल रहा है. ताड़ोबा बफर के उपसंचालक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वनकर्मियों ने बेहद कमजोर हालत में यह तीनों शावक मिले थे. एक दिन बाघिन का इंतजार किया गया. लेकिन जब वह नहीं आयी तो दूसरे दिन शावको को चंद्रपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया. लेकिन बीच राह में ही एक शावक की मौत हो गई. फिलहाल वनविभाग बाघिन की सरगर्मी से तलाश कर रहा है.

Back to top button