बारहवीं बोर्ड परीक्षा में रॉयल गोंडवाला पब्लिक स्कूल सफलता

छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ रचा इतिहास

नागपुर/दि.17-दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल, नागपुर के विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की घोषणा करता है. समर्पण और दृढ़ता के माध्यम से छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली, अनुशासित वातावरण और छात्रों के परिश्रम का प्रत्यक्ष प्रमाण है. दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वर्ष 2025 की 12 वीं परीक्षा में सभी तीनों शाखा – विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी – में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता को सिद्ध किया.
विज्ञान संकाय में 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, तथा वाणिज्य संकाय में 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और मानविकी संकाय में 3 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. विज्ञान शाखा में विद्यालय के अवनीश निलेश सराफ ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, वेदिका श्रीराव ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और शिफा शहबाज अकबानी ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. अन्य उल्लेखनीय छात्र दीप वासे 93.6 प्रतिशत, अर्जुन उपाध्याय 92.8, आदित्य गुल्धे 92.6, जरीन अफ्शा शेख 92.4, तन्मय गुजर ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
वाणिज्य शाखा में संभव दर्डा ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. अर्जुन चेटे ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, जबकि कुशाग्र शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. अन्य प्रमुख छात्र दक्ष भाम्बरी 94.2 प्रतिशत, साहिल मुनीयर 94, कैवल्य चौधरी 93, साहिल भरत मिश्रा 91.6, डिंकी सुघवानी 91.6, शिवांश ओझा 91.4, समृदन्य कोवे 91.2, सिद्धेश संकलेचा 90.6 और दिव्यार्थ अग्रवाल ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
मानविकी शाखा के उल्लेखनीय छात्र राही इनकाने 85.4, प्राप्ति बावनकर 82.8, सायी चंद्रयान ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इन विद्यार्थियों ने मानविकी संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया कि विद्यालय का प्रत्येक संकाय उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है. विद्यालय के सचिव सूरज अय्यर, अध्यक्षा ज्योति अय्यर, निदेशक डॉ. नंदलाल चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉ. तुषार चौहान ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सचिव सूरज अय्यर ने कहा, यह सफलता केवल अंकों की नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के दृढ़ संकल्प, परिश्रम और चुनौतियों से जूझने की क्षमता का प्रमाण है. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार के योगदान की भी सराहना की.

Back to top button