विदर्भ

10 लाख की फिरोैती मांगने वाला आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

अपराध शाखा पुलिस ने रंगे हाथों पकडा

चंद्रपुर/ दि.12– 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले सूचना अधिकार कार्यकर्ता को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुरुवार की शाम की गई.
गडचांदुर स्थित महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता को सौरभ विजय बुरेवार नामक आरटीआई कार्यकर्ता ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी. बोगस बिल प्रस्तुत करने के बारे में नई शिकायत वरिष्ठ कार्यालय में नहीं करेगा और पहले की शिकायत वापस लेने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की. इसपर उप कार्यकारी अभियंता ने पुलिस अधिक्षक से मुलाकात की. इसपर पुलिस अधिक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये. पुलिस की टीम ने महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता से मिलकर बुरेवार ने फिरौती मांगी इसकी तस्सली की. बुरेवार को चंद्रपुर के रोमावार बेबी लॉन में मिलने के लिए बुलाया. पुलिस की टीम पहले से घात लगाकर बैठी थी. इसके बाद बुरेवार ने टोकन के रुप में 50 हजार रुपए की फिरोैती मांगी. यह रकम स्वीकारते समय उसे रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. रामनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button