भातकुली में मंहगाई के विरोध में रायुका का अनोखा आंदोलन
बढती हुई मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार का किया अभिनंदन
भातकुली/प्रतिनिधि दि.१८ – भातकुली में दिनों दिन पेट्रोल, डीजल, रसाईगैस, खाद्य तेल व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की बढती किमतों के विरोध मे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस व्दारा आज अनोखा आंदोलन किया गया. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दुपहिया वाहनों को घसिटकर पेट्रोलपंप तक ले गए और पेट्रोलपंप को माला पहनाई और बढती हुई मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार का अभिनंदन किया.
इस अवसर पर कहा गया है कि, आज तक देश के इतिहास में इतनी मंहगाई कभी नहीं बढी. केंद्र सरकार की अकार्यक्षमता व गलत नियोजन की वजह से किमतें बढी है. तत्काल डीजल, पट्रोल, खाद्यतेल, रसोई गैस व जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमत कम की जाए ऐसी मांग आंदोलन के दौरान की गई. इस समय भातकुली शहर रायुका अध्यक्ष वैभव ठाकरे, प्रतीक खडसे, आस्तीक पारसे, जावेद शेख, सागर शिरसाट, राहुल वानखडे, सुमीत जगदाले, शाकीर अली, प्रणीत काजले आदि तहसील व शहर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.