
-
पुलिस को हत्यारे की तलाश
-
मध्यप्रदेश से ईट भट्टे पर काम करने आया था
मोर्शी/दि.5 – कल मंगलवार को ईट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर की खून से लतपथ अवस्था में लाश दिख जाने के कारण परिसर में खलबली मच गई. किसी अज्ञात आरोपी ने उस मजदूर के चेहरे पर चाकू से सपासप वार कर हत्या की है. यह सनसनीखेज घटना मोर्शी के समीप धानोरा परिसर में उजागर हुई है. पुलिस फिलहाल हत्यारे की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
गंगासिंह कावासिंह उईके (40, मुलताई, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) यह मृत व्यक्ति का नाम बताया गया है. वह धानोरा के ईट भट्टे पर काम करता था. कल मंगलवार की सुबह 7 बजे धानोरा से कुछ दूरी पर उसकी लाश दिखाई दी. लोगों ने तत्काल पुलिस पटेल उमेश बडिये को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मोर्शी के थानेदार मोहन दुले को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया. गंगासिंह उईके की गर्दन व कान पर चाकू की चोट के गहरे निशान थे. लाश के ईदगिर्द काफी खून पडा था. किसी व्यक्ति ने पुरानी दुश्मनी के चलते गंगासिंह की हत्या किये जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ दफा 302 के तहत अपराध दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरु की है. पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. धानोरा आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण वहां हर वर्ष मध्यप्रदेश से मजदूर मजदूरी करने आते है.