विदर्भ

सेवाग्राम से साबरमती आश्रम संदेश यात्रा का समापन

17 अक्तूबर को सेवाग्राम से रवाना हुई थी संदेश यात्रा

सेवाग्राम/दि.25 – सेवाग्राम स्थित गांधी आश्रम से साबरमती संदेश यात्रा 17 अक्तूबर को रवाना हुई थी. जिसका समारोप रविवार को गुजरात विद्यापीठ यहां पर सभा का आयोजन कर किया गया. साबरमती स्थित गांधीजी के हृदयपुंज निवासस्थान के सामने सर्वधर्म प्रार्थना की गई. इस समय गुजरात के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ट्रस्ट का विरोध व देशभर के आश्रमों में हस्तक्षेप व विरोध किए जाने के निर्णय का गांधीवादी नेता व कार्यकर्ताओं ने निषेध व्यक्त किया.
17 अक्तूबर को सेवाग्राम गांधी आश्रम से रवाना हुई संदेश यात्रा गुजरात तथा महाराष्ट्र के विविध स्थानों से गुजरी जहां सभा का आयोजन कर नागरिकों से संवाद साधकर उन्हें संदेश यात्रा का उद्देश्य बताया गया. रविवार को सुबह साबरमती आश्रम स्थित महात्मा गांधी के हृदयपुंज स्थित घर के सामने प्रार्थना की गई जिसमें सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो ऐसी प्रार्थना की गई.
इस समय कुमार प्रशांत, प्रकाश साहू, उत्तम परमार, रामचंद्र राही, राजेंद्र सिंह राणा, आशा बोथरा, चंदन पाल, सवाई सिंह, डॉ. विश्वजीत, अशोक भारत, शेख हुसैन, अरविंद कुश्वाह, टीआरएन प्रभु, डॉ. सुगन बरंठ, पी.वी. राजगोपाल, अजमत उल्लाह खान सहित 14 राज्य के सहयोगियोें का समावेश था.

Related Articles

Back to top button