विदर्भ

‘लिव इन’ का दुखद अंत

काटोल में प्रेमिका और कामठी में प्रेमी ने की आत्महत्या

नागपुर/ दि.27 – पिछले कुछ दिनों से ‘लिव इन रिलेशनशीप’ में रहने वाली प्रेमिका ने काटोल के मायक में जहरीला पाउडर खाकर आत्महत्या कर ली. यह बात पता चलते ही प्रेमी ने भी फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी की पत्नी और प्रेमीका के पति का निधन हो जाने के बाद वे दोनों ‘लिव इन’ में रहते थे.
संजय शालिकराम गजभिये (45, छत्रपति नगर, कामठी) व कविता वानखडे (35) यह दोनों आत्महत्या करने वाले प्रेमी-प्रेमिका के नाम है. दोनों मंगलवार 24 के दिन भंडारा के तुमसर रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गए थे. तब दोनों के बीच जोरदार विवाद हुआ. तब संजय ने कविता को जमकर पीटा. कविता मायके काटोल चली गई और संजय कामठी गया. कविता ने बुधवार की शाम 8 बजे जहरीला पावडर खा लिया. उसे पहले काटोल के ग्रामीण अस्पताल और फिर नागपुर ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार रात को कविता के भाई ने यह जानकारी संजय को दी. तो संजय ने भी घर में फिनाइल पी ली. कामठी के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Back to top button