विदर्भ

ट्रक से लाखों का सरिया चुराने वाले 8 गिरफ्तार

नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर दिया था वारदात को अंजाम

गोंदिया प्रतिनिधि/दि.८ – नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर देवरी के समीप ट्रक में भरा 14 लाख रुपए का सरिया चुराने वाले 8 आरोपियों को रविवार को गोंदिया की लोकल क्राइम ब्रांच ने नागपुर से धर दबोचा. सभी आरोपी नागपुर जिले के हैं. आरोपियों को न्यायालय ने 8 मार्च का पीसीआर सुनाया है. जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को ट्रक चालक प्रवीण धांडे ट्रक क्रमांक सीजी 07/ सीए 3400 पर छत्तीसगढ से 25 टन 40 किलो लोहे का सरिया भरकर नागपुर की ओर जा रहा था. दौरान देवरी नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर देवरी नाले के पास सफेद रंग की एक कार में सवार 8 अज्ञातों ने ट्रक को रोककर लोहे की सरिया निकालकर अज्ञात स्थान पर छिपा दिया. इसके बाद ट्रक को नागभीड-नागपुर मार्ग के नवखडा ग्राम के पास छोडकर फरार हो गए थे. गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में पप्पू हसन, शुभम वासुदेव चक्रवर्ती, ऋषभ ज्ञानेश्वर चिरुतकर, अरुण देवाजी वरखडे, महेंद्र मेवालाल गमधरे, अभिलेख गावतुले व अशोक लक्ष्मण दुधनाग शामिल हैं.

Back to top button