विदर्भ

ससुराल के लोगों की परेशानियों से तंग आकर बेटे की आत्महत्या

मां ने लगाया आरोप

वाशिम/प्रतिनिधि दि.२ – पत्नी व ससुराल के लोगों व्दारा बार बार परेशान करने व दबाव के चलते बेटे प्रकाश ने कुएं में कुदकर आत्महत्या की है, यह आरोप मालेगांव तहसील के मेडशी निवासी दुर्गाबाई गौरसिंग चव्हाण ने लगाया है. इसके अलावा बेटे के ससुराल के लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का अपराध दर्ज कराने पुलिस की ओर से टालमटोल किया जा रहा है, इस मामले में न्याय पाने के लिए बीते 30 जुलाई को दुर्गाबाई चव्हाण ने जिला पुलिस अधिक्षक को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि उनके बेटे प्रकाश की शादी गिव्हा कुटे गांव में रहने वाले काशीराम राठोड की बेटी सीमा के साथ हुई थी. शादी के बाद प्रकाश के पत्नी के साथ मामुली बातों को लेकर विवाद हो रहे थे. इसके चलते ससुराल के लोगों ने प्रकाश के खिलाफ मालेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मध्यस्थता करने के बाद शिकायत वापस ली गई. तब से प्रकाश अपने पत्नी, सास, ससुर व रिश्तेदारों के बोझ तले रह रहा था. ससुराल के सदस्य उसके खिलाफ झूठे अपराध दर्ज करने की धमकी दे रहे थे. जिसके चलते वह पत्नी व ससुराल के सदस्यों से घबरा रहा था. बेटा और उसकी पत्नी अलग रहने पर भी उसकी बहु के बर्ताव में कोई भी फरक नहीं पडा. बहु भी बेटे का शारीरिक व मानसिक छल कर रही थी. इसके अलावा उसके सास व ससुर व साला भी जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. जुलाई माह में उसकी पत्नी किसी को कुछ भी न बताते हुए अपने मायके चले गई. उसे लाने के लिए प्रकाश व उसका छोटा बेटा प्रदीप 11 जुलाई को गिव्हा कुटे गया था. इस समय ससुराल के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे अपमानित महसूस होने से प्रदीप घर आया और प्रकाश वहीं पर रहा. उसी दिन गिव्हा कुटे में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बातया कि प्रकाश ने कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली है. बेटे ने पत्नी व ससुराल वालों के दबाव तले आत्महत्या की है. इस आत्महत्या के लिए उकाराम राठोड, चिकाराम राठोड, काशिराम राठोड, सीमा चव्हाण व सावित्रीबाई राठोड जिम्मेदार होने की बात शिकायत में दर्ज कराई है.

Related Articles

Back to top button