दर्यापुर/दि.1– तहसील के उमरी मंदिर मेें श्री संत वियोगी महाराज का जन्मोत्सव मंदिर के विश्वस्त मंडल एवं ग्रामवासियों ने बडे ही उत्साह से मनाया. इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण में प्रवचनकार स्वामी सारंग चैतन्यश्रीजी महाराज की मधुर वाणी में भक्तों ने प्रवचन का लाभ लिया. इस समय महाराज के रथ की पूजा विधायक बलवंत वानखडे के हाथों की गई. इस अवसर पर अरुण पाटील गावंडे, राजेंद्र पाटील वडाल, निलेश चौधरी, अनिल जलमकर, रामकृष्ण खंडारे, ललिता खंडारे सहित आश्रम मंडल के सभी सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे. गांव के हर घर के सामने रंगोली निकालकर महाराज के रथ का पूजन कर सभी ने दर्शन का लाभ उठाया. रथ के सामने वारकरी सांप्रदायिक भजन मंडली दिंडी स्पर्धकों ने ताल-सुर में अपनी कला का उपयोग कर उमरी गांव को भक्तिमय बना गया.
इस अवसर पर आश्रम की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जन्मोत्सव में कई दिंडियां सहभागी हुई थी. दिंडी में प्रथम पुरस्कार वियोगी महाराज सांप्रदायिक महिला मंडल, पलसोडा, तहसील नांदुरा को दिया गया. तथा द्वितीय पुरस्कार अन्नपूर्णा महिला मंडल, तृतीय पुरस्कार बजरंग महिला भजन मंडल, नरसिंगपूर, चतुर्थ पुरस्कार पूर्ण माता महिला मंडल रामतीर्थ, पांचवा पुरस्कार जय गजानन महिला मंडल निमखेड बाजार, छटवां पुरस्कार रामलाल महाराज महिला मंडल उंमरी मंदिर को तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण कार्याक्रम में सुधाकर पाटील भारसाकले, सुनील गावंडे, निलेश चौधरी, प्रदीप देशमुख, नितेश वानखडे, वंदना करुले,गोपाल फलके, रत्नाकर करूले, सैय्यद राजीक सै. सादिक, सौरभ दिगले, दिंडी निरीक्षक अजबराव धोरण गुरुजी व प्रवीण महाराज राऊत, उमाली आश्रम के अध्यक्ष रूपराव पाटील फलके, उपाध्यक्ष बाबाराव बचे, सचिव श्रीकृष्ण दिघले उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार देवीदास डामरे ने माना. इस अवसर पर श्री राम संस्थान संत वियोगी महाराज आश्रम विश्वस्त मंडल की ओर से सभी अन्नदाता और दानदाताओं का शॉल व श्रीफल देकर आभार व्यक्त किया गया. कानून व सुव्यवस्था अबाधित रहने के लिए थानेदार नीलेश देशमुख व उनके सहयोगियों ने कडा बंदोबस्त रखा था.
–