अंजनगांव सुर्जी/दि.17 – तहसील अंतर्गत साखरी सेवा सहकारी सोसायटी के 13 संचालक मंडल का चुनाव करवाया गया था. जिसमें सहकार पैनल ने प्रभाकर पंडीत के नेतृत्व में चुनाव लडकर सोसायटी पर अपना कब्जा किया. 13 फरवरी को हुए चुनाव में सोसायटी के 241 मतदाताओं में से 226 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुनाव में सहकार पैनल को शानदार जीत दिलवायी. जिसमें पिछडावर्ग निर्वाचन क्षेत्र से पुरुषोत्तम डांगे, विमुक्त जाति, भक्टया जमाति वि.मा. प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से नरेश पंडीत, अनुसूचित जाति-जमाति प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से अनिल सिरसाठ, महिला राखिव निर्वाचन क्षेत्र से देवकाबाई नवरंगे व मालाबाई चर्हाटे तथा सर्वसाधारण खातेदार, कर्जदार निर्वाचन से नंदकिशोर काकडे व ज्ञानेश्वर खाटके, बालासाहब चर्हाटे, सुभाष डवले, रामदास नाकट, पंजाब देशमुख, हिम्मत नवरंगे ने जीत हासिल की.
सहकार पैनल को सफल बनाने के लिए सरपंचा नूरी भोसले, उपसरपंच वासुदेव डांगे, ब्रम्हदेव काकड, ज्ञानेश्वर नवरंगे, अनंत चर्हाटे, सुभाष सिरसाट, रमेश सिरसाट, जानराव डवले, गजानन शिरसाट, संजय गाकवाड, अनिल डवले, राजाभाउ धंदर, सुनील पंडीत, मारोतराव नवरंगे, सुनील सिरसाट, बालासाहब नवरंगे, विशाल पंडीत, मंगेश नाकट, योगेश पंडीत, अतुल नाकट, अशोक गाढवे, निलेश नाकट, प्रशांत चर्हाटे, भूषण पंडीत, सुनील नवरंगे, प्रदीप नवरंगे, दिनकर सिरसाट, शिवदास घुरडे व सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.