विदर्भ

एक ही प्लॉट की दोनों को बिक्री

नागपुर/दि.4 – सोमलवाडा के अपार्टमेंट के एक ही प्लॉट की दोनों को बिक्री कर बिल्डर ने 20 लाख 88 हजार रुपए से धोखाधड़ी की. इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने बिल्डर अतुल पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
मे. केदारनाथ बिल्डर्स के संचालक अतुल पटेल ने 2013 में सोमलवाड़ा की जगह पर अपार्टमेंट बनाया. इसके लिए उसने कन्येका नागरिक सहकारी बैंक से कर्ज लिया. अपार्टमेंट के 102 क्रमांक का फ्लैट उसने गोविंद भवरलाल सारडा को बेचा. पश्चात यही फ्लैट श्रीकांत सामृतवार को भी बेचा. फ्लॅट खरीदी के लिए सामृतवार ने स्टेट बैंक से 20 लाख 88 हजार रुपए का कर्ज लिया. जांच के बाद बैंक ने पटेल के केदारनाथ बिल्डर्स के नाम वाले खाते में यह रकम जमा की. सामृतवार यह फ्लैट का ताबा लेने के लिए गए, तब उन्हें फ्लैट सारडा को बेचे जाने बाबत जानकारी मिली. बैंक के अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने पर पटेल ने अन्य एक बैंक से कर्ज लेेने की बात सामने आयी. इस बारे में स्टेट बैंक के मुख्य व्यवस्थापक रवीन्द्र वेदेकर (53) ने सीताबर्डी पुलिस में शिकायत की. जांच के बाद पुलिस ने पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button