विदर्भ

इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल को अभिवादन

जिप शाला बर्‍हाणपुर में राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

मोर्शी/दि.2– तहसील के जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला बर्‍हाणपूर में 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को अभिवादन किया गया. इस समय छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों के हाथों इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने इंदिरा गांधी, व सरदार पटेल के जीवन कार्य पर तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम दौरान सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए एकता की भावना से काम करने शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता का महत्व समझाया. कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापन समिती सदस्य तथा ग्रामपंचायत सदस्य हिना खडसे, अभिभावक रवींद्र भागवत, निलेश ढेवले, मोहन ढगे, भरत तुले, विजय ढेवले, विद्या वाकपैजन, प्राची ढेवले, मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, सहायक शिक्षक डॉ.निलेशकुमार इंगोले, आंगनवाडी सहायिका कोमल ढगे, मनोरमा इसल उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजगुरु वाकपैजन ने किया. आभार स्वराज ढेवले ने माना.

Back to top button