आदित्य को ‘बेबी पेंग्विन‘ कहनेवाला समीत ठक्कर धरा गया
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२६ – भाजपा का समर्थक और मूलत: नागपुर निवासी समीत ठक्कर को मुंबई पुलिस ने राजकोट से गिरफ्तार किया है और उसे आज नागपुर में अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा. यह कार्रवाई शिवसैनिकों द्वारा विगत जुलाई माह के दौरान समीत ठक्कर के खिलाफ नागपुर के सिताबर्डी पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर की गई. शिवसैनिकों की शिकायत है कि, समीत ठक्कर ट्विटर के जरिये लगातार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों के खिलाफ आक्षेपजनक ट्विट करता है. साथ ही उसने राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के लिए ‘बेबी पेंग्विन‘ शब्द का बार-बार प्रयोग किया. जिसकी वजह से शिवसैनिकों की भावनाएं आहत हुई है. इसके बाद पुलिस ने समीत ठक्कर को खोज निकाला था, लेकिन न्यायालय ने कुछ शर्तों के अधीन रहकर समीत को गिरफ्तारी से राहत दी थी. वहीं मुंबई के वी.पी. रोड पुलिस थाने में भी समीत के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर समीत ठक्कर के करीब ६० हजार कॉलर्स है. जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बडे नेताओं का भी समावेश है. ऐसे में भाजपा में उसका अच्छाखासा प्रभाव रहने की बात कही जा रही है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सहित कई लोगों ने समीत ठक्कर के बचाव में आगे आते हुए राज्य सरकार की आलोचना की है. जिसके तहत अमृता फडणवीस ने कहा कि, कोरोना वायरस और पेंग्विन महासरकार वायरस कब व कैसे निष्पाप लोगोें को अपना शिकार बनायेगा, कहा नहीं जा सकता है.