विदर्भ

धामणगांव रेती घाटो से हो रही है रेती चोरी

राजस्व विभाग ने छापा मारकर किये ट्रैक्टर जब्त

धामणगांव रेलवे/दि.1 – तहसील के नायगांव के समीप रेती घाट की निलामी अब तक नहीं की गई, लेकिन रेती तस्करों व्दारा अवैध तरीके से उत्खनन शुरु है. वर्धा नदी व तहसील के समीपस्थ नदियों को निशाना बनाते हुए रेती चुराई जा रही है. रेती तस्करों की तादाद दिन ब दिन बढती जा रही है. इस बीच राजस्व विभाग ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए छापामार कार्रवाई कर रेत तस्करों को रंगे हाथों पकडा.
बता दे कि, धामणगांव तहसील के दिघी महल्ले, गोकुलसरा, नायगांव, चिंचोली, आष्टा, बोरगांव निस्ताने आदि जगह से वर्धा नदी के रेती घाट लगे हुए है. लेकिन नायगांव स्थित एक ही रेतीघाट की निलामी हुई थी. मगर रेत माफिया पूरी रेती घाटों पर डेरा जमाए हुए है. नदी की सीमा के उसपार वर्धा जिला है, इसी का लाभ उठाते हुए तस्करों का गिरोह रेती चोरी को अंजाम दे रहा है. राजस्व विभाग ने रेती घाटों पर छापा मारकर कार्रवाई की. इस समय एक ट्रैक्टर रेती चोरी करते समय रंगे हाथों पकडा गया. इस समय मंडल अधिकारी देवीदास उगले, प्रकाश बमनोटे, विजय वानखडे, श्रीकृष्ण मसराम, यादव झरबडे, विनोद मस्के आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button