विदर्भ

स्वयं के खर्च से किया जा रहा सेनिटाइजर

युवा सामाजिक कार्यकर्ता जगबीरसिंग भावे का उपक्रम

वरुड/प्रतिनिधि दि.२ – शहर के वार्ड नं. 4 के परिसर को युवा सामाजिक कार्यकर्ता जगबीरसिंग भावे ने स्वयं के खर्च से सेनिटाइजर का छिड़काव कर पूरे परिसर को सेनिटाइज किया है.
यहां बता दें कि गत कुछ दिनों से वरुड शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. न.प. प्रशासन की ओर से केवल छिड़काव किया जा रहा है. इस स्थिति में शहर के जिम्मेदार नागरिक के रुप में जगबीरसिंग भावे ने स्वयं खर्च कर सेनिटाइजर का छिड़काव करने का निर्णय लेकर छिड़काव आरंभ किया है. इस कार्य के चलते जगबीरसिंग भावे का सतनामसिंग,जसमतसिंग,निकू बावने, गोविंद सिंग भावे,मुकेश पेठे,जय लाड,आकाश लाड,चंदू हरले,करण ठाकूर, प्रवीण साबले,अनिकेत, हर्षल, राजसिंग,बलमतसिंग, पंकज वाघमारे व परिसर के नागरिकों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button