विदर्भ

संजय बेलोकार बने किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष

दर्यापुर/दि.1– किसान सलाहकार समिति (आत्मा) के अध्यक्ष पद का चयन आखिरकार दो साल बाद किया गया. विगत दो साल से यह पद रिक्त था. आखिरकार सरकार ने 31 जनवरी को किसान सलाहकार समिति (आत्मा) के अध्यक्षपद पर कांग्रेस कमेटी अमरावती ग्रामीण के महासचिव संजय बेलोकार का तथा जिला प्रतिनिधि के रूप में स्नेहल विजय तलोकार का चयन किया. अध्यक्ष पद पर बेलोकार का चयन होने पर जनसंपर्क कार्यालय दर्यापुर में विधायक बलवंत वानखडे ने पुष्पगुच्छ देकर संजू बेलोकार का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर खरीदी विक्री संघ दर्शपुर के संचालक अमोल देशमुख, युकां तहसील अध्यक्ष सागर देशमुख, मंगेश होले, संजय चिंचोलकर उपस्थित थे. सचिव के रूप में तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकार ने कामकाज देखा.

Back to top button