मोदी कैबिनेट में संक्रात बाद फेरबदल
नागपुर/दि.30- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र से ठीक पहले अपने कैबिनेट में बदलाव करने जा रहे हैं. यह परिवर्तन मकर संक्राति 14 जनवरी पश्चात होने की पूर्ण संभावना पार्टी के भरोसेमंद सूत्र बता रहे हैं. पार्टी संगठन में भी फेरबदल की पूर्ण गूंजाइश है. लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे उससे पहले मोदी सरकार में यह परिवर्तन अंतिम होने की संभावना के साथ बताया गया कि, 2023 में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, वहां के भाजपा नेताओं को मोदी कैबिनेट में स्थान मिल सकता है. अनेक सांसदों को मंत्री पद की आस लगी है. ऐसे ही संगठन में भी बदलाव होगा. कुछ मंत्रियों को पिछली बार की तरह इस बार भी संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं. 2023 चुनाव के हिसाब से बडा ही व्यस्त वर्ष रहनेवाला है. उसके आरंभ में ही अपनी टीम में अपेक्षित बदलाव करने की पीएम मोदी की योजना है.