गुरुकुंज आश्रम में संस्कार व सर्वांगीण विकास शिविर
गुरुकुंज मोझरी-/दि.22 राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के लिए युवाओं को अपेक्षित और राष्ट्र कार्य के उद्देश्य से श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में हर साल श्री गुरुदेव जीवन विद्या सुसंस्कार और छंद शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल भी शिविर का आयोजन 5 से 20 मई तक किया गया. शिविर में प्रकृति को सही रखने के लिए दिनचर्या बनाई गई है. बौद्धिक सत्र में निलेश महाराज गावंडे, हलदे महाराज, योग-प्राणायाम- अक्षय धानोरकर, किसन देशमुख, लाठी काठी-परमेश्वरी शेलोटकर, संगीत, कला, मलखंब- तृप्ती डेहनकर, विकी भोयर, हस्तलेखन कौशल, वकृत्व, जैसे विभिन्न सत्र आयोजित किए हैं. राष्ट्रसंत महाराज ने भी कहा है, व्यायाम एक स्वस्थ मित्र है. यह ध्यान रखने का सूत्र है. आलस्य को हर जगह दुश्मन माना जाता है. शिविर में सभी शिविरार्थियों ने योगाभ्यास कर शिविर का आनंद लिया. इस समय शिविर संयोजक अमोल बांबल, शिविर प्रमुख गोपाल कडू, शिबिर व्यवस्था में ओंकार पेंन्दोर, हेमंत साबले, अनुराग बाभुलकर, आकाश वानखड़े, राम जोंधले, सागर भालचक्र, प्रेम पडघाम, आदित्य बेले, संकेत देशमुख, वंशराज वरखडे, श्रवण सोनटक्के, अनुज दसंतपुरे, भाटी, नैतिक राऊत,चेतन आरसे, शुभम घिनमिने, शुभम, शेरपुरे, सागर, प्रथमेश चौधरी, कृष्णा झारेकर, कृष्णा लोघोकर और संदीप कुकुरडे उपस्थित थे.