-
संत गाडगे बाबा के विचारों को प्रचार प्रसार करेंगे
-
समाज के दानशूर व्यक्तियों को सहायता का आह्वान
प्रतिनिधि/ दि.१४
दर्यापुर – संत गाडगे बाबा के विचारों का प्रचार प्रसार करने के लिए नया वाहन खरीदकर गाडगे बाबा के उसी पुराने वाहन का लूक देने की संकल्पना लेकर समाज के दानशूर व्यक्तियों को सहायता करने का आह्वान किया गया है. यह संकल्पना पूरी होने के बाद गाडगे बाबा का वाहन फिर महाराष्ट्र में दौडने लगेगा. श्री संत गाडगे बाबा ने अपना पूरा जीवन समाज को प्रबोधन करने में बीताया. कीर्तन के माध्यम से व्यसन मुक्ति, अंधश्रद्धा और ग्राम सफाई की जनजागृति की. उनके विचारों की धरोहर आगे भी लगातार शुरु रहे, इसके लिए चांदुर बाजार स्थित इंद्रभुवन में रहने वाली नागरवाडी स्थित संत गाडगे महाराज प्रचार सेवा समिति की ओर से संपूर्ण महाराष्ट्र में संत गाडगे बाबा विचारों का प्रसार प्रचार करने के लिए सर्व सुविधायुक्त उपलब्ध रहने वाले अत्याधुनिक वाहन खरीदने का मानस है. इसके लिए नागरवाडी में प्रथम बैठक ली गई. उस बैठक में बापूसाहब देशमुख, प्रकाश महात्मे, किशोर चौधरी, भरत, सागर देशमुख, डॉ.बालासाहब कावरे, स्थानीय शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. वाहन खरीदी के लिए चंदे के रुप में सहायता करे, ऐसी विनंती संत गाडगे महाराज प्रचार समिति प्रमुख बापूसाहब देशमुख ने की है.