विदर्भ

श्रीक्षेत्र नागरवाडी में संत गाडगेबाबा जयंती महोत्सव शुरु

विविध सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* 23 को राज्यमंत्री कडू के हस्तेे भक्तनिवास का भूमिपूजन
नागरवाडी/ दि.18 – कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के पद से पावन हुई श्री क्षेत्र नागरवाडी में संत गाडगेबाबा की 146वीं जयंती शासन व्दारा दिए गए नियमों का पालन कर मनाई जाएगी. ऐसी जानकारी संस्था संचालक बापूसाहब देशमुख ने दी. श्रीक्षेत्र नागरवाडी में कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की 146वीं जयंती महोत्सव की शुरुआत आश्रम के जेष्ठ शिक्षक राउतकर के शुभ हस्ते तीर्थ स्थापना तथा गाडगेबाबा की मूर्ति का महापूजन कर की गई.
जयंती महोत्सव के दरमियान काकड आरती, सामुहिक प्रार्थना, भजन, किर्तन, हरिनाम पाठ, स्वच्छता अभियान सहित विविध सेवाभावी उपक्रम का आयोजन भी किया गया है. 23 फरवरी को राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते भक्तनिवास की ईमारत का भी भूमिपूजन किया जाएगा. इसी दौरान ह.भ.प्र. अनंत महाराज कुंडलकर के किर्तन के पश्चात परिसर के आदिवासी बंधुओं को मान्यवरों के हस्ते वस्त्रदान किया जाएगा और महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. परिसर के सभी भाविक भक्तों से जयंती महोत्सव में उपस्थित रहकर सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन गाडगे बाबा जन्मोत्सव समिति के प्रमुख बापूसाहब देशमुख ने किया.

Related Articles

Back to top button