विदर्भ

सराफा व्यापारी को लगाया 4 करोड का चुना

कोलकात्ता की दो कंपनी ने की दगाबाजी

नागपुर/ दि.13 – सस्ते दाम में सोना बेचने का प्रलोभन देकर कोलकत्ता की दो कंपनियों ने नागपुर के एक सराफा व्यापारी को करीब 4 करोड रुपए का चुना लगा दिया. संबंधित कंपनी ने व्यापारी से पूरी रकम एडवान्स ले ली. इसके बाद सोना देने में 6 साल तक टालमटोल किया. फिलहाल बाजार के भाव से तुलना की जाए, तो व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है. इस मामले में दोनों कंपनी के संचालक व अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
आशुतोष नटवर मुंधडा (38, रामदास पेठ) यह ठगबाजी का शिकार हुए सराफा व्यापारी का नाम है. कोलकात्ता स्थित जीके ट्रेक्सिम प्रा. लि. व बंका बुलियन्स प्रा. लि. इन कंपनियों ने चुना लगाया है. कंपनी के संचालक गोपालकृष्ण बंका, राघव बंका, आर.के. बंका, ए. के. बंगा, योगेश बंका, राहुल बंका यह नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. सभी कोलकात्ता निवासी हैैं. आशुतोष मुंधडा से 2016 में गोपालकृष्ण बंका ने संपर्क साधा. सोना बेचने के लिए प्रस्ताव होनेकी बात कहते हुए बंका ने मुलाकात करने की इच्छा जाहीर की. बंका कुछ ही दिन में मुंधडा से मिला. उसने दानों कंपनिया सोना बेचने का काम करती है, कहते हुए सस्ते दाम में सोना देने का प्रलोभन दिया, मगर इसके लिए रुपए एडवान्स देना होगा, ऐसा भी उस समय बताया. मुंधडा ने उस समय सोने के दाम देखकर उसे सौदा पटा, तब उसने दानों कंपनियों ने 4 करोड 31 लाख रुपए भिजवाये. उसके बदले में बंका सोने की पट्टियां, टैक्स रसिद, डिलेवरी नोटस् व बिल भिजवाने वाला था.

Related Articles

Back to top button