विदर्भ

महाराष्ट्र के साथ सरासर बेईमानी है

फॉक्सकॉन के गुजरात में जाने के बाद भडकी पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर

नागपुर/ दि.15 – महाराष्ट्र के साथ सरासर बेईमानी है. यह बहुत गंभीर बात है कि, 2 लाख करोड रुपए के निवेश से महाराष्ट्र में प्रस्तावित वेदांत फॉक्सकॉन परियोजना गुजरात में ले जायी जा रही है. इस सरकार की गैर जिम्मेदारी के चलते यह प्रोजेक्ट हाथ से निकल गया है.
पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने शिंदे सरकार पर जमकर हमला करते हुए नागपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचित करते हुए पूछा कि, अगर यह सरकार ऐसा ही काम करती रही तो, महाराष्ट्र का विकास कैेसे होगा. महाविकास आघाडी सरकार में एकनाथि शिंदे हमारे साथ थे, तो उनका यह कहने का क्या मतलब है कि, यह परियोजना महाविकास आघाडी सरकार के कारण चली गई. इसके विपरित महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में यह परियोजना महाराष्ट्र में आने लगी. केंद्र सरकार का पूरा ध्यान अहमदाबाद पर केंद्रीत है. उनके साथ-साथ राज्य सरकार भी वहां फोकस कर रही है. उनके पास मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश रचने का आरोप भी पूर्व मंत्री यशोमत्री ठाकुर ने लगाते हुए जमकर निंदा की.

Related Articles

Back to top button