राणीगांव सर्कल के सरपंच और उपसरपंच बालासाहब की शिवसेना में शामिल
तहसील प्रमुख शैलेश मालवीय के नेतृत्व में प्रवेश
धारणी /दि. १४ – तहसील के राणीगांव सर्कल के ११ सरपंच और ५ उपसरपंचों ने गुरुवार १२ जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में बालासाहब की शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया है. मुख्यमंत्री शिंदे के मुंबई स्थित वर्षा बंगले पर शिवसेना सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल के मार्गदर्शन में तथा शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट की उपस्थिति व शिवसेना धारणी तहसील प्रमुख शैलेश मालवीय के नेतृत्व में बालासाहब की शिवसेना में प्रवेश किया है. इनमें गोलाई ग्रापं के सरपंच दिनेश मावस्कर, जामपानी के सरपंच कमल मावस्कर, रेहटया ग्रापं के सरपंच किसान सेलेकर, उपसरपंच रामकरण कास्देकर, हिराबंबाई के सरपंच रामेश्वर कास्देकर, गोलाई ग्रापं सदस्य गजानन गीते का समावेश है. तथा अन्य सरपंच और उपसरपंचों ने भी तैयारी दर्शाई है.
विभिन्न मुद्दों पर किया ध्यानाकर्षण
मुख्यंमत्री से भेंट दौरान मेलघाट सरपंच मित्रमंडल ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस समय मेलघाट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, वनपट्टे आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने ध्यानाकर्षण करने का अनुरोध प्रतिनिधिमंडल ने किया. मेलघाट में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. तथा स्वास्थ्य की समस्या से मेलघाट घिरा है. मेलघाट में रोजगार की समस्या भी निर्माण हुई है. सबसे महत्वपूर्ण विषय वनपट्टे का है. तीन पीढ़ी की शर्त सरकार ने शिथिल करने पर यहां के किसानों को वनपट्टे मिलने मदद होगी, तथा विविध योजना का लाभ लेना संभव होगा, यह मांगे मुख्यमंत्री से की गई.