पांढरकवडा/दि.28 – पांढरकवडा वन विभाग अंतर्गत मुकुटबन वन परिक्षेत्र में एक बाघिन को गुफा में कैद कर उसकी निर्ममता से हत्या किये जाने के मामले में वन विभाग की ओर से परिसर के गांववासियों से पूछताछ की जा रही है. किंतु अभी भी इस मामले में वन विभाग को कुछ खास हाथ नहीं लगा.
इस मामले की जांच के लिए परिसर के गांव के सरपंच व पुलिस पटेल आदि की मदत ली जा रही है. कुल मिलाकर यह मामला पेचिदा साबित हुआ है. जिससे बाघिन के हत्यारों तक पहुंचे की बडी चुनौती वन विभाग के सामने खडी है. जंगली सुअर अथवा रोही की शिकार के लिए तार का फास लगाया गया. किंतु उसमें बाघिन फंस गई. अब मामला भारी पडते देख संबंधितों ने उसकी हत्या कर ली, इस तरह का अनुमान वन विभाग के अधिकारियों ने व्यक्त किया है. किंतु बाघिन की हत्या ही करनी थी तो हत्या कर उसके आगे के पैरों के पंजे काटकर क्यों ले गए, इस प्रश्न का जवाब मात्र वन विभाग के पास नहीं है. यह घटना शिकारी का प्रकार तो नहीं है, इस तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है, इस संदर्भ में मुकुटबन के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विजय वारे को पूछने पर आगामी दो दिन में बाघिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की है. इस मामले की विस्तृत जांच करने की बात उन्होंने कही.