विदर्भ

शिराला में 25 वर्ष से सत्तारुढ देशमुख पराजित

राजाभाऊ गंधे पैनल का वर्चस्व

  • ग्रामपंचायत में दिग्गजों को करना पडा हार का सामना

शिराला/दि.21 – हाल ही में हुए ग्रामपंचायत के आम चुनाव में पिछले 25 वर्षाें से शिराला ग्रामपंचायत में सत्ता में रहने वाले व सहकार क्षेत्र में अपनी पकड रखने वाले देशमुख पैनल का राजाभाऊ गंधे के पैनल ने धुव्वा उडाते हुए 17 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है. उन्होंने अपना गांव अपना विकास इस नारे का इस्तेमाल कर दिग्गजों को धुल चटा दी. शेष 5 सीटों पर मिलिंद तायडे ने अपने बल पर सफलता हासिल की है. स्थानीय शिराला ग्रामपंचायत चुनाव में 25 वर्ष से सत्ता में रहने वाले सहकार नेता मनोज देशमुख के भतीजे सरपंच रहने वाले, पणन महासंघ के अध्यक्ष, पूर्व कृषि संचालक, एपीएमसी सदस्य, पूर्व सभापति आदि पद विभूषित दिग्गज नेता के पैनल का ग्रामपंचायत चुनाव में राजेश गंधे के पैनल ने धुव्वा उडाते हुए 17 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की. इस चुनाव में इन दिग्गजों की भूमिका मजबूत रहते हुए भी ग्रामपंचायत चुनाव में वे स्वयं एक भी सीट हासिल नहीं कर पाये. इस कारण ग्रामीण मतदाताओं ने उनके राजनीतिक कार्य पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. मिनी संसद के रुप में पहचाने जाने वाली ग्रामपंचायत में राजाभाऊ गंधे जैसे ग्रामीण मतदाताओं के साथ नाता जोड चुके, उनकी समस्याओं को व्यक्तिगत समस्या समझकर वह हल करने का उन्होंने प्रयास किया, इसी कारण ग्रामीण मतदाताओं ने उन्हें सफलता दिलवाई. राजाभाऊ गंधे ने शिराला वासियों का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही ग्रामवासियों की समस्या हल करने के लिए कटीबध्द रहने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button