सौरभ पिंपलकर ने नहीं दी पवार को धमकी, केवल पोस्ट को फार्वड किया
प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने दिया स्पष्टीकरण, बोले- पुलिस करेगी जांच
नागपुर/दि.10- यह सही है कि सौरभ पिंपलकर भाजपा का कार्यकर्ता है, लेकिन उसने किसी को कोई धमकी नहीं दी. बल्कि एक फेसबुक पोस्ट को फावर्ड किया. भाजपा इसका भी समर्थन नहीं करती और पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय ढाई वर्ष के दौरान ठाकरे गुट के लोगों और राकांपा के कार्यकर्ताओें ने इस घिनौने तरीके से भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर टिका टिप्पणी की गई. उसकी भी जांच होनी चाहिए. इस आशय की भूमिका भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व्दारा रखी गई.
नागपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बावनकुले ने कहा कि, शरद पवार राज्य के काफी बडे नेता हैं और उनके प्रति भाजपा में भी आदर वाला ही भाव है, ऐसे में शरद पवार को धमकी देने का समर्थन नहीं किया जा सकता और अब तक की जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता सौरभ पिंपलकर ने भी शरद पवार के लिए कोई धमकी नहीं दी है. बल्कि एक फेसबुक पोस्ट को फावर्ड किया है. जिसके बारे में आवश्यक जांच की जा रही है.