विदर्भ

धामणगांव गढी में राष्ट्रीय पेयजल मिशन योजना के कामों में घोटाला

ग्राप सदस्या वर्षा गिर्‍हे ने की जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी से शिकायत

धामणगांव गढी/दि.15 – धामणगांव गढी यहां राष्ट्रीय पेयजल मिशन योजना कार्यक्रम अंतर्गत 1 करोड 76 लाख रुपए की निधि ग्रामवासियों को जलापूर्ति किए जाने हेतु प्रदान की गई थी. जिसमें 2019 से 2021 कालावधि में जिलापरिषद अंतर्गत पानी की टंकी, कुंओं का निर्माण व गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरु किया गया था. काम अब भी जारी है किंतु इस काम में घोटाले की शिकायत ग्राप सदस्या वर्षा दिपकराव गिर्‍हे ने जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे से की है.
ग्राप सदस्या वर्षा गिर्‍हे ने इस आशय का निवेदन जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि 2019-2021 इस कालावधि में जिला परिषद अंतर्गत राष्ट्रीय पेयजल मिशन योजना अंतर्गत पानी की टंकी, कुंओ का निर्माण व पाइपलाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार द्बारा किया गया व निकृष्ठ दर्जे का है. ठेकेदार द्बारा बिछायी गई पाइपलाइन अभी से ही जगह-जगह से टूट रही है. जिससे हजारो लीटर पानी बरर्बाद हो रहा है.
पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है. ग्रामवासियों ने ठेकेदार से अनेको बार पाइपलाइन लिकेज के संदर्भ में मौखिक शिकायत की थी किंतु ठेकेदार द्बारा जलापूर्ति के कामों में सुधार नहीं लाया गया जिसमें नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. संपूर्ण गांव मे बिछाई गई पाइपलाइन लिकेज होने की वजह से वार्ड में पानी जमा हो रहा है. हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
तत्काल राष्ट्रीय पेयजल मिशन जल योजना के अंतर्गत गांव में किए गए कामों की जांच की जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा ग्राप सदस्या वर्षा गिर्‍हे ने जिप प्रशासन से की साथ ही निवेदन की प्रतिलिपी राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, जिप सदस्य प्रताप अभ्यंकर, पंचायत समिति सभापति कविता बोरेकर को भी भिजवायी.

Back to top button