विदर्भ

बारातियों को ले जा रही स्कूल बस पलटी, 10 घायल

नागपुर-अमरावती महामार्ग के पालोरा फाटा के समीप हुआ हादसा

कारंजा घाडगे/ दि19 – बारातियों को लेकर जा रही स्कूल बस के चालक को नींद आने से अचानक बस अनियंत्रित होकर रास्ते के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में बस में सवार 10 व्यक्ति घायल हो गए। घटना शनिवार को तड़के 3.30 बजे नागपुर-अमरावती महामार्ग पर के पालोरा फाटा के समीप घटी.
अमरावती जिले के दर्यापुर निवासी का विवाह नागपुर के महालक्ष्मी सभागृह में सुबह 10 बजे होने वाला था. विवाह के लिए वर के करीब 15 से 20 परिजन स्कूल बस में सवार होकर नागपुर जा रहे थे. सुबह का समय होने से बस में सवार बाराती नींद में थे. इस दौरान स्कूल बस पालोरा फाटा के समीप आते ही अचानक बस चालक को नींद आने से बस अनियंत्रित होकर रास्ते के डिवाइडर से जाकर टकराई और बाद में पलट गई। दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए. घायलों में रजनी विल्हेकर (65), रंगराव कृष्णा विल्हेकर (64), एकनाथ बाजीराव विल्हेकर (57), सुनंदा रामनाथ विल्हेकर (40), अनुज सुरेश विल्हेकर (32), अर्चना मारोती गराडे ( 42 ), स्वप्निल रमेश विल्हेकर (32), मंगला रघुनाथ विल्हेकर (54) का समावेश है. सभी घायलों को कारंजा घाडगे के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया गया. वहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अमरावती के अस्पताल में आगे के उपचार के लिए भेजा गया. दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण घटित हुई. प्रकरण में कारंजा पुलिस थाना में स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बारात के लिए हो रहा स्कूल बस का उपयोग
प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से स्कूल बस चलाने के लिए लाइसेंस दिया जाता है, लेकिन यहां स्कूल बस मालिक इस कानून का उल्लंघन कर आर्थिक फायदे के लिए वाहन का उपयोग बारातियों को ले जाने के लिए किया जाता है. दुर्घटना में बस में सवार 10 बारातियों को मामूली चोट आई और बड़ा अनर्थ टल गया. खबर यह भी मिली है कि, वह स्कूल बस दर्यापुर के एक नामचिन स्कूल की है.

Related Articles

Back to top button