विदर्भ

तलवेल में शालेय पोषाहार निकला निकृष्ट दर्जे का

पंस सदस्यों ने की अंगणवाडी की जांच

चांदूर बाजार/दि.13 – चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत तलवेल स्थित अंगणवाडी केंद्र में एकात्मिक बालविकास कार्यालय अंतर्गत बच्चों को दिया जानेवाला पोषाहार बेहद निकृष्ट दर्जे का रहने की शिकायत मिलने के बाद पंस सभापति संतोष किटुकले ने तुरंत ही इस अंगणवाडी केंद्र की जांच-पडताल की और पोषाहार को लेकर प्राप्त शिकायत को सही पाया. जिसके बाद मामले की जांच करने के आदेश दिये गये है.
बता दें कि, तलवेल के सरपंच किमदेव कुर्‍हाडे व सामाजिक कार्यकर्ता जयवंत गवई ने विगत दिनों गांव की अंगणवाडी के जरिये निकृष्ठ शालेय पोषाहार बच्चों को वितरित किये जाने का आरोप लगाया था तथा इसे लेकर पंचायत समिती के समक्ष शिकायत भी दर्ज करायी गई थी. जिसके बाद पंस सभापति संतोष किटुकले ने तुरंत ही तलवेल स्थित ग्राम पंचायत का दौरा करते हुए वहां चल रहे कामकाज का मुआयना किया तथा शिकायत को पूरी तरह से सही पाया. इस समय अंगणवाडी सेविका से पूछताछ करने पर पता चला कि, सरकार की ओर से जो पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है, वहीं गांव के बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में पंस समिती सदस्य संतोष किटुकले व सूरज गणेशकर ने बच्चों को वितरित किये जानेवाले गेहू, चावल, मूंगदाल व मिर्च पाउडर के सैम्पल अपने कब्जे में लेकर जांच हेतु रवाना करवाया.

Related Articles

Back to top button