विदर्भ

उत्तमसरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

विद्यार्थियोंका स्वागत, गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरित

भातकुली/दि.1-शुक्रवार 30 जून से वर्ष 2023-24 के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत बडे उत्साह के साथ हुई. पहले दिन पहली कक्षा में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. साथ ही गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण के साथ स्वादिष्ट भोजन भी दिया गया.
जिप प्राथमिक शाला उत्तमसरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तमसरा के सरपंच धर्मेंद्र मेहरे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में शाला व्यवस्थापन समिति उपाध्यक्ष सविता जुनघरे, नीलेश जुनघरे, गणोरी केंद्र की प्रमुख नीता सोमवंशी, शाला की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी इंगले, जिप हाईस्कूल के मुख्याध्यापक संतोष कुर्‍हेकर उपस्थित थे. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. जिप प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, जिप नियोजन अधिकारी प्रितम गणगणे, भातकुली गट शिक्षणाधिकारी दीपक कोकतरे, शालेय पोषण आहार अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड ने शाला को भेंट देकर शालेय पोषण आहार, गणवेश, पुस्तक व शाला नियोजन की जानकारी लेकर समाधान व्यक्त किया. इस अवसर पर शाला की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी इंगले, सहायक शिक्षक गजानन येलोने, राजेश सावरकर, अर्पणा झाडे, एकता शेवतकर, संगीता कराले, मंदाताई सवाई का सहयोग मिला. संचालन गजानन येलोने ने, प्रास्ताविक मीनाक्षी इंगले ने तथा आभार प्रदर्शन राजेश सावरकर ने किया.

Related Articles

Back to top button