वनकर्मी के साथ हाथापाई, एक शिकारी गिरफ्तार, चार फरार
भिसी/दि.13 – भिसी वन परिमंडल क्षेत्र अंतर्गत जंगल में 4 से 5 शिकारी तार का जाल बिछाकर जंगली जानवर का शिकार करने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय भिसी वन परिमंडल अधिकारी संतोष औतकर अपने कर्मियों के साथ गश्त लगा रहे थे. उन्हें देखते ही सभी शिकारी भाग खडे हुए. औतकर तथा अन्य वनकर्मियों ने उनका पीछा किया. 1 आरोपी को पकडने में सफल रहे, जबकि 4 आरोपी भागने में कामयाब हुए. पकडे गए आरोपी ने भी वनकर्मियों के साथ हाथापाई करने की कोशिश की, जिसमें एक वनकर्मी को हाथ में मामूली चोट आयी.
वनकर्मियों ने भिसी के रोशन नागाजी शिवरकर (36) को गिरफ्तार किया. आरोपी व्दारा जंगली प्राणी के शिकार के लिए गलाया गया 50 से 60 मीटर का तार, 142 नग लोहे के फंदे, एक कुल्हाडी तथा 1 मोबाइल जब्त किया. आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच चिमूर वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश उटगे के मार्गदर्शन में भिसी वन परिमंडल अधिकारी संतोष औतकर, प्रमोद लुचे, अंकुश मोरे, अमोल झलके, चंदनखेडे, कालिदास गायकवाड, जानबा नंदनवार कर रहे है.