चांदूर रेल्वे/दि.3 – चांदूर रेल्वे तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और बडी संख्या में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में चांदूर रेल्वे तहसील के पांच गांवों को सील कर दिया गया. जिनमें कलमगांव, कमलजापूर, सातेफल, मांडवा व बागापूर का समावेश है.
उपरोक्त गांवों में बडे पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने के चलते शनिवार को तहसीलदार राजेंद्र इंगले, थानेदार मगन मेहते, गटविकास अधिकारी थोरात, मंडल अधिकारी थूल व लंगडे, ग्राम विस्तार अधिकारी उमक व चव्हाण तथा पुलिस कर्मचारी जगदीश राठोड सहित पटवारी, कोतवाल, आरोग्य सेवक व अंगणवाडी सेविका ने इन सभी गांवों को भेट देते हुए वहां पर कोविड संक्रमण को लेकर जनजागृति की. साथ ही गांववासियों से आवाहन किया कि, वे बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश न करने दें. साथ ही खुद भी बिना वजह अपने घर अथवा गांव से बाहर न निकले. इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क व सोशल डिस्टंसिंग संबंधी नियमों का कडाईपूर्वक पालन करे. उपरोक्त पांचों गांवों की सीमाओं को सील करने के साथ ही प्रशासन द्वारा वहां कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है और गांववासियों से प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन का आवाहन किया गया है.