विदर्भ

11 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन में दबे खनिजों की तलाश

विशेष एअर क्रॉप्ट में लगाए गए सेंसर

* मैग्नेटिक स्पेक्टोमीटर की सहायता से अभियान शुरु
चंद्रपुर/ दि.15 – चंद्रपुर जिले में सोना, तांबा मिश्रीत जरुरी भंडारण होने की संभावना को देखते हुए खोज अभियान शुरु किया गया है. गुडगांव की कंपनी पैन इंडिया कंसलटेंट तथा कनडा की सेंडर जिओ फिजिक्स, महाराष्ट्र समेत पडोसी तीन राज्यों जिसमें तेलंगना, आंध्रप्रदेश और छत्तिसगड में भी भूगर्भ में दबे खनिजों के तलाश में लगी है. इसके लिए विशेष एयर क्रॉप्ट ग्रैंड करवान 208 बी को तैनात किया गया है. करीब 180 दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद संबंधित कंपनिया केंद्रीय खनन मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी.
चंद्रपुर जिले में स्थित साइट का सर्वे वर्ष 2013 सें 15 के बीच भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने किया था. भूवैज्ञानिकोें ने बल्लारपुर तहसील के बामनी व सिंदेवाही तहसील के मिनझरी ब्लॉक में अन्वेषण किया था. जिसकी रिपोर्ट नवंबर 2017 को केंद्रीय खनन मंत्रालय को सौंपी गई थी. इसके आधार पर अब मंत्रालय ने पेैन इंडिया कंसलटेंट और सेंडर जिओ फिजिक्स कंपनी को जमीन में दबे खनिजों को तलाशने का काम सौंपा है. खोज अभियान एयर क्रॉप्ट में लगे सेंसर और मैग्नेटिक स्पेक्टोमीटर की सहायता से शुरु किया गया है. इसके तहत बीते 5 दिसंबर को मोरवा हवाई पट्टी से ग्रैंड करवान 208 बी एयर क्रॉप्ट ने उडान भरकर खोज अभियान शुरु किया है. एक एयर क्रॉप्ट के साथ दो पायलट, पैन इंडिया कंसलटेंट कंपनी के तुषार गुप्ता, अजय सिंह और सेंडर जिओ फिजिक्स के अधिकारी एडम जोन्स, मोरवा विमान पट्टी के इंचार्ज जितेंद्र केदार पवार, सुपरवाईजर दीक्षांत कांबले, केंद्रीय खनन मंत्रालय के पांच अधिकारी सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं.

रोजाना रिपोर्ट भेजी जा रही है
महाराष्ट्र समेत चारों राज्यों में 11 हजार वर्ग किलोमीटर के जमीन में दबे खनीजों की जानकारी निकालने के लिए एयर क्रॉप्ट में लगे सेंसर, मैग्नेटीक स्पेक्टोमीटर की सहायता से खोज शुरु की गई है. इस अभियान की रोजाना रिपोर्ट बंगलुरु स्थित जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भेजी जा रही है.
– एडम जोन्स, सेंडर जिओ फिजिक्स, कनडा

Related Articles

Back to top button