विदर्भ

लापता मां व बेटी की तलाश

दर्यापुर/दि.9 – दर्यापुर तहसील के कलमगव्हाण स्थित निवासी रहने वाली सौ.सारिका सागर निशांत राव व उनकी बेटी रसिका सागर निशांत राव यह दोनों 21 जनवरी 2021 की रात 8 बजे अस्पताल जाने की बात कहकर घर से चले गए लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे. किसी को भी यह दोनों दिखाई देने पर सागर निशांत राव के मोबाइल नंबर 7385717368 पर संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

Back to top button