विदर्भ

तेलंगणा पुलिस की ओर से वणी में सर्चिंग ऑपरेशन

20 लोगों का दल लगा रहा है हत्या के आरोपी का पता

वणी/दि.3 – कल रविवार को तडके तेलंगणा पुलिस ने अचानक वणी में आकर यहां के एक कोयला व्यापारी के घर में सर्च ऑपरेशन किया. किंतु आरोपी पहले ही दिन यहां से फरार हो जाने से वह पुलिस के हाथ नहीं लगे. किंतु आरोपियों व्दारा इस्तेमाल किया गया वाहन यहां पाया गया.
वणी-यवतमाल मार्ग पर राम शेवालकर परिसर को लगकर रहने वाले कोयला व्यापारी के घर ने 50 लोगों के दल ने तलाशी मुहिम चलाई. साथ ही इस व्यवसायिक का राम शेवालकर परिसर में फ्लैट है. वहां पर भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. छोरिया ले आउट में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां भी तेलगंणा पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन आरोपी का कही पता नहीं चला. तडके 5 बजे तेलंगणा राज्य के मंथाली विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद अध्यक्ष पुट्टा मधुकर यह एक हत्या मामले में तेलंगणा पुलिस को वांटेड है. वह वणी के एक रिश्तेदार के यहां छिपकर बैठने की जानकारी मिलने के बाद कल रविवार को तडके 5 बजे पुलिस अधिक्षक शरदचंद्र के नेतृत्ववाला दल वणी में दाखल हुआ. इस दल ने वणी पुलिस को मदत मांगी. उसके अनुसार थानेदार वैभव जाधव की सूचना पर डीबी दल प्रमुख गोपाल जाधव को इस दल के साथ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार तेलंगणा हाईकोर्ट के वकील वामनराव और उनकी पत्नी नागमणी की हत्या मामले में पुट्टा मधुकर यह आरोपी है. उसका भतीजा बिट्टू श्रीनिवास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Back to top button