चांदूर बाजार/दि.1– किसान उपज क्षमता की जांच किए गए घरेलू बीज इस्तेमाल करें. बीज महोत्सव में किसानों को उत्कृष्ट उपज क्षमता वाले बीज उपलब्ध होंगे. सरकार हमेशा किसानों के साथ है, ऐसा प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने किया. वह स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित बीज महोत्सव में बोल रहे थे. विधायक कडू ने बताया कि, ज्यादा से ज्यादा क्किसान घर में ही बीज तैयार करें. इसलिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाने वाला है. बीज महोत्सव में किसान, किसान उत्पादक कंपनी, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विश्वविद्यालय के बीज विक्री के लिए रखे गए हैं. इस महोत्सव में 80 किसानों ने बीज विक्री के लिए लाए हैं. जिसमें सोयाबीन, तुअर, मूंग, उडद, ज्वार, प्याज, मूंगफल्ली, सब्जी आदि के बीजों का समावेश था. बीज महोत्सव 6 जून तक जारी रहेगा. इस समारोह में मंच पर जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, तहसील कृषि अधिकारी मोहन काले, तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, कृषि मंडी सचिव मनीष भारंबे, कृषि मंडी सभापति राजेंद्र याउल, उपसभापति गजेंद्र गायकी, मंगेश देशमुख, सतीश मोहोड, नंदकिशेर वासनकर, अनिल भेटालू, माधव धोंडे, बालासाहब वाकोड, मनोज लंगोटे सहित अनेक किसान उपस्थित थे.
Related Articles
पूर्व विदर्भ के 381 हृदय मरीज विद्यार्थियों को जीवनदान!
April 13, 2022