मुख्य समाचारविदर्भ

बीज माता पोपरे का भाषण रोका

मोदी और सरकार की कर रही थी आलोचना

* नागपुर विज्ञान कांग्रेस में हड़बड़ी
नागपुर/दि.6– बीज माता के नाम से प्रसिद्ध और पद्मश्री सम्मान प्राप्त राही बाई पोपरे को यहां विज्ञान कांग्रेस के एक सत्र में अपना भाषण अधूरा रखना पड़ा, जब कार्यक्रम आयोजक की ओर से उन्हें रोका और टोका गया. दरअसल, राही बाई मोदी सरकार और राज्य सरकार की आलोचना कर रही थी. उन्होंने देशज अंदाज में अपनी भाषा में संबोधन किया. उनका मोदी की आलोचना का लहजा सभी को बड़ा पसंद आया. लोग तालियां बजा रहे थे. विशेषकर महिला वर्ग की तरफ से बीज माता को बड़ा सुंदर प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा था. उसी समय विज्ञान कांग्रेस की संयोजिका कल्पना पांडे के निर्देश पर उन्हें रोका गया. जिससे बीज माता का भाषण अधूरा रहा.
* मोदी नहीं पधारे गांव
बीज माता ने कहा कि सरकार कोई भी आये, उन्हें तो कुछ खास बदलाव नजर नहीं आता. उन्होंने अपने ग्राम नगर जिले के कुंभालने का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जब वे पद्मश्री अवार्ड लेने गई थी, तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके गांव आने की याद दिलाई थी. सभी सरकारें एक जैसी होने की बात राही बाई ने कही. उस समय उन्हें आयोजकों की तरफ से रोकने का प्रयास शुरु हो गया था. आखिर भाषण अधबीच में रोककर वे स्थानापन्न हो गई. बाद में मीडिया से बातचीत में राही बाई कोपरे ने अपने गांव की अनेक समस्याओं को बतलाया. जहां महिलाओं को पेयजल हेतु 3 कि.मी. जाना पड़ता है. गांव में सड़कें नहीं है.

Related Articles

Back to top button