विदर्भ

स्वप्नील वरुडकर का राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा हेतु चयन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१४ – हनुमान व्यायाम क्रीड़ा मंडल बनोसा के कुश्ती खिलाड़ी, भारतीय पोस्ट विभाग नरीमन पॉईंट मुंबई में कार्यरत स्वप्नील विलास राव वरुडकर ने भारतीय पोस्ट महाराष्ट्र सर्कल कोल्हापुर में हुई राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा के लिए उसका चयन किया गया है.
उनकी राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा दिल्ली के लिए चयन होने पर दर्यापुर का नाम रोशन हुआ है. स्वप्नील ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुवर्य गोविंद धुराटे, गजानन वाकोडे, गुरुवर्य ओमकार कट्यारमल, उपाध्यक्ष गजानन रांखे, सचिव प्रा. संजय पवार, रत्नदीप वरुडकर, दीपक बढ़े,अरविंद गुल्हाने,धीरज यादव,गणेश घुराटे,मंगेश कट्यारमल,करण वाकोडे, जयेश चव्हाण, क्रीड़ा प्रमुख रोहित धुराटे, सुधीर वानखडे, योगेश सवाई, निखिल धुराटे, पवन धुनारे, निखिल ठाकुर, हनुमान व्यायाम क्रीड़ा मंडल बनोसा के सभी सभासदों व सदस्यों को दिया है. सभी सदस्यों ने उसका गौरव कर राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा दिल्ली के लिए शुभकामनाएं दी है.

Back to top button