विदर्भ

स्व. साठे का विदर्भ विकास का स्वप्न साकार किया जाएगा

पुण्यस्मरण समारोह में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – केंद्रीय मंत्री स्व. वसंतराव साठे ने विदर्भ के सर्वांगीण विकास का जो सपना देखा था और उसके लिए उन्होंने संघर्ष किया था उस सपने को साकार किया जाएगा. ऐसा विश्वास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री गडकरी 23 सितंबर को स्व. वसंतराव साठे की दसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पंचनामा यूट्यूब चैनल पर विशेष पुण्यस्मरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य कुमार केतकर, पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे, सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विकास सिरपुरकर, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व महाधिवक्ता एड. श्रीहरी अणे, जेष्ठ हृदयरोग तज्ञ डॉ. खलीलुल्ला, जेष्ठ स्वास्थ्य विशषतज्ञ डॉ. आर.डी. लेले, सुविख्यात निवेदक सुधीर गाडगी ने सहभाग लिया था.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्व. साठे को विदर्भ का सपूत कहते हुए उनका सम्मान किया और कहा कि स्व. साठे ने कामगार आंदोलन में राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अमीट छाप छोडी है. पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने कहा कि साठे सक्रीय राजनीति में रहते हुए उन्होंने सामाजिक संबंधों को बखूबी निभाया कला गुणों का जतन किस प्रकार से करे हमने उन्हीं से सिखा ऐसा सुमित्रा महाजन ने कहा. राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने कहा कि उस समय अगर साठे निर्णय नहीं लेते तो देश को कलर टीवी कभी देखेेने को नहीं मिलता. इस समय न्यायमूर्ति शरद बोबडे, न्यायमूर्ति विकास सिरपुरकर, एड. श्रीहरी अणे, डॉ. खलीलुल्ला, डॉ. लेले, सुधीर गाडकी ने भी स्व. वसंतराव साठ के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.

Back to top button