विदर्भ
नागपुर के वरिष्ठ उद्योजक डॉ. विश्राम जामदार का निधन
वीएनआयटी व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष भी थे डॉ. जामदार

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१४ – स्थानीय विश्वेश्वरय्या नैशनल इन्स्टिटयूट ऑफ टे्ननालॉजी (VNIT) व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष तथा क्षेत्र के वरिष्ठ उद्योजक डॉ. विश्राम जामदार का बुधवार की सुबह ५.३० बजे निधन हो गया. वीएनआयटी की विगत कुछ वर्षों की दौरान हुई प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भुमिका थी तथा वे लघु उद्योग भारती संगठन के पदाधिकारी भी थे. साथ ही उनका कई सामाजिक और शैक्षणिक संगठनों से भी निकटतम संबंध था.