अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

वरिष्ठ पत्रकार फणशीकर की संदिग्ध मौत

कुछ घंटों से थे लापता

नागपुर/दि.8- यहां के प्रसिद्ध अंग्रेजी दैनिक हितवाद के संपादक अरुण फणशीकर की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु के कारण खलबली मची है. गिरीपेठ स्थित घर के कुएं में उनका शव मिला है.
बताया गया कि फणशीकर सवेरे सैर के लिए निकले थे. काफी देर तक नहीं लौटे. परिवार के लोगों को वे न दिखाई देने पर सोशल मीडिया पर भी जानकारी प्रसारित की गई. वहीं सीताबर्डी पुलिस थाने में भी सूचना दी गई. काफी खोजबीन के बाद उनके घर के कुएं में शव नजर आया. वे कुएं में कैसे गिरे, इसकी जांच की जा रही है. उनके निधन से नागपुर की पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त हो गया है. अनेक पत्रकारों के वे मार्गदर्शक थे. नागपुर विद्यापीठ के जनसंवाद विभाग में भी उन्होंने काम किया.

Back to top button